सुनो नवाज! पाकिस्तान बिका तो खरीद लेंगे मुकेश अंबानी, अकेले रखते हैं इतनी हैसियत
सुनो नवाज! पाकिस्तान बिका तो खरीद लेंगे मुकेश अंबानी, अकेले रखते हैं इतनी हैसियत
India Trending Now 21 Oct. 2016 15:18

New Delhi,Oct 21 : एक तरफ पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी बड़ी डींगें हांक रहा है लेकिन वो ये नहीं जानता कि उसका सच सबके सामने है। अर्थव्यस्था के मामले में पाकिस्तान की हालत बांग्लादेश से भी नीचे चली गई है। इस बीच अमीर लोगों की लिस्ट तैयार करने वाली मैगजीन फोर्ब्स ने एक बार फिर से भारत के बड़े अमीर घरानों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में हमेशा की तरह मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से टॉप किया है। मुकेश देश के ऐसे बिजनेस मैन हैं जिन्होंने फोर्ब्स की लिस्ट में लगातार 9वीं बार ट़ॉप किया है। अब जाहिर है आप ये भी जानना चाहेंगे कि आखिर मुकेश के पास कितनी संपत्ति है। तो लीजिए ये हम आपको बता देते हैं। फोर्ब्स के मुताबिक मुकेश के पास करीब 1,51,609 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
अब आपको बताते हैं कि हम क्यों कह रहे हैं अगर पाकिस्तान बिका तो उसे खरीदने वाले सबसे पहले व्यक्ति मुकेश ही होंगे। दरअसल मुकेश के पास जितनी संपत्ति है, इतनी दौलत एस्टोनिया जैसे मुल्क के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के बराबर है। अब नवाज भी ये खबर पढ़कर बार बार सोचेंगे कि आखिर वो किस मुल्क से पंगा लेने के बारे सोच रहे हैं। ये ही नहीं भारत के और भी खरब पतियों की लिस्ट फोर्ब्स मैगजीन ने तैयार की है। इस लिस्ट में विप्रो के सुप्रीमो अजीम प्रेमजी देश के चौथे सबसे दौलतवान शख्सियत हैं। बताया जा रहा है अजीम प्रेमजी के पास 15 अरब डॉलर की संपत्ति है, जो मोजाम्बिक जैसे देश की जीडीपी से ज्यादा है। इस लिस्ट में सन फार्मा के दिलीप सांघवी दीसरे नंबर पर हैं और उनके पास 16.9 अरब डॉलर की संपत्ति है।
वहीं फोर्ब्स की लिस्ट में भारत में तीसरा स्थान मिला है हिंदुजा परिवार को। फोर्ब्स के मुताबिक हिंदुजा परिवार के पास 15.2 अरब डॉलर की संपत्ति है। इस लिस्ट में देश के टॉप अमीर घरानों में पांचवा नंबर है पल्लोनजी मिस्त्री का और उनके पास 13.90 अरब डॉलर की संपत्ति है। फोर्ब्स मैगजीन ने भारत के इन टॉप -5 अमीरों को लेकर एक अनुमान भी लगाया है और कहा है कि इन 5 अरबपतियों की कुल संपत्ति 83.7 अरब डॉलर है और इतनी धनराशि जो कि मंगल पर भेजे गए यान यानी मंगलयान की लागत से कई ज्यादा है। साथ ही फोर्ब्स ने कहा है कि इन पांचों के पास इतनी संपत्ति है कि ये रियो ओलंपिक के आयोजन पर लगाई गई धनराशि से 18 गुना ज्यादा है। आप बस अंदाजा लगाइए है कि कितने अमीर हैं देश के ये बड़े घराने।
साथ ही आपको यहां ये भी बता दें कि मुकेश अंबानी लगातार 9 साल से फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर है । इसके साथ ही दुनिया के सभी अमीरों की लिस्ट में भी मुकेश अंबानी का नाम टॉप 50 में शुमार है। ये बात ये साबित करने के लिए काफी है साल दर साल रिलायंड इंडस्ट्रीड ने अपने तरक्की में चार चांद लगाए हैं। आपको बता दें कि रिलांयस की शुरुआत का पूरा श्रेय धीरू भाई अंबानी को जाता है और इसके बाद उन्होंने अपने कारोबार को अपने बेटों के हाथ में सौप दिया था। हालांकि इसके बाद मुकेश और अनिल अंबानी में काफी विवाद हुए थे, जिसके बाद से दोनों ने अपने -अपने बिजनेस अलग-अलग कर दिए थे। खैर एक बार फिर से फोर्ब्स ने भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट तैयार की है और एक बार फिर से मुकेश इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
India Trending Now 21 Oct. 2016 15:18

New Delhi,Oct 21 : एक तरफ पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी बड़ी डींगें हांक रहा है लेकिन वो ये नहीं जानता कि उसका सच सबके सामने है। अर्थव्यस्था के मामले में पाकिस्तान की हालत बांग्लादेश से भी नीचे चली गई है। इस बीच अमीर लोगों की लिस्ट तैयार करने वाली मैगजीन फोर्ब्स ने एक बार फिर से भारत के बड़े अमीर घरानों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में हमेशा की तरह मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से टॉप किया है। मुकेश देश के ऐसे बिजनेस मैन हैं जिन्होंने फोर्ब्स की लिस्ट में लगातार 9वीं बार ट़ॉप किया है। अब जाहिर है आप ये भी जानना चाहेंगे कि आखिर मुकेश के पास कितनी संपत्ति है। तो लीजिए ये हम आपको बता देते हैं। फोर्ब्स के मुताबिक मुकेश के पास करीब 1,51,609 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
अब आपको बताते हैं कि हम क्यों कह रहे हैं अगर पाकिस्तान बिका तो उसे खरीदने वाले सबसे पहले व्यक्ति मुकेश ही होंगे। दरअसल मुकेश के पास जितनी संपत्ति है, इतनी दौलत एस्टोनिया जैसे मुल्क के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के बराबर है। अब नवाज भी ये खबर पढ़कर बार बार सोचेंगे कि आखिर वो किस मुल्क से पंगा लेने के बारे सोच रहे हैं। ये ही नहीं भारत के और भी खरब पतियों की लिस्ट फोर्ब्स मैगजीन ने तैयार की है। इस लिस्ट में विप्रो के सुप्रीमो अजीम प्रेमजी देश के चौथे सबसे दौलतवान शख्सियत हैं। बताया जा रहा है अजीम प्रेमजी के पास 15 अरब डॉलर की संपत्ति है, जो मोजाम्बिक जैसे देश की जीडीपी से ज्यादा है। इस लिस्ट में सन फार्मा के दिलीप सांघवी दीसरे नंबर पर हैं और उनके पास 16.9 अरब डॉलर की संपत्ति है।
वहीं फोर्ब्स की लिस्ट में भारत में तीसरा स्थान मिला है हिंदुजा परिवार को। फोर्ब्स के मुताबिक हिंदुजा परिवार के पास 15.2 अरब डॉलर की संपत्ति है। इस लिस्ट में देश के टॉप अमीर घरानों में पांचवा नंबर है पल्लोनजी मिस्त्री का और उनके पास 13.90 अरब डॉलर की संपत्ति है। फोर्ब्स मैगजीन ने भारत के इन टॉप -5 अमीरों को लेकर एक अनुमान भी लगाया है और कहा है कि इन 5 अरबपतियों की कुल संपत्ति 83.7 अरब डॉलर है और इतनी धनराशि जो कि मंगल पर भेजे गए यान यानी मंगलयान की लागत से कई ज्यादा है। साथ ही फोर्ब्स ने कहा है कि इन पांचों के पास इतनी संपत्ति है कि ये रियो ओलंपिक के आयोजन पर लगाई गई धनराशि से 18 गुना ज्यादा है। आप बस अंदाजा लगाइए है कि कितने अमीर हैं देश के ये बड़े घराने।
साथ ही आपको यहां ये भी बता दें कि मुकेश अंबानी लगातार 9 साल से फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर है । इसके साथ ही दुनिया के सभी अमीरों की लिस्ट में भी मुकेश अंबानी का नाम टॉप 50 में शुमार है। ये बात ये साबित करने के लिए काफी है साल दर साल रिलायंड इंडस्ट्रीड ने अपने तरक्की में चार चांद लगाए हैं। आपको बता दें कि रिलांयस की शुरुआत का पूरा श्रेय धीरू भाई अंबानी को जाता है और इसके बाद उन्होंने अपने कारोबार को अपने बेटों के हाथ में सौप दिया था। हालांकि इसके बाद मुकेश और अनिल अंबानी में काफी विवाद हुए थे, जिसके बाद से दोनों ने अपने -अपने बिजनेस अलग-अलग कर दिए थे। खैर एक बार फिर से फोर्ब्स ने भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट तैयार की है और एक बार फिर से मुकेश इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
Mail me at
Shivendra verma
Comments
Post a Comment